📍सिमगा, 5 जुलाई 2025 — ब्यूरो रिपोर्ट / अर्चना वर्मा
ग्राम तोरा में शुक्रवार रात एक बार फिर पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। दुकान के सामने बैठे एक परिवार पर अचानक हमला कर दिया गया, जिसमें 40 वर्षीय तमराज महिपाल की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना बीती रात लगभग 8 बजे की है, जब प्रार्थी अमन मंडले अपने परिवारजनों के साथ ग्राम तोरा में सड़क किनारे दुकान के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान दो ईको वाहन में सवार होकर 8-10 लोग आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने लाठी, डंडे, हाथ मुक्के और नुकीले लोहे के हथियारों से हमला किया।
इस हमले में तमराज महिपाल को सिर, सीने और पेट में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल रायपुर रिफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर थाना सिमगा की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में पुराने विवाद को लेकर हमला करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं:
- अमरदीप पात्रे (उम्र 28) – ग्राम तोरा, थाना सिमगा
- रितेश टोण्डे (उम्र 19) – संत माता कर्मा वार्ड, भाटापारा
- ओमप्रिय चतुर्वेदी (उम्र 23) – ग्राम रानीजरौद, थाना सुहेला
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 360/2025 के तहत धारा 296, 351(3), 115(2), 191(2), 191(3), 109(3), 103(1) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
🔴 प्रमुख बिंदु:
- ग्राम तोरा में पुरानी रंजिश पर हमला
- रायपुर ले जाते समय घायल की मौत
- दो ईको वाहन में आए हमलावर
- तीन आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार
- पुलिस की जांच तेज़, कोर्ट में पेशी की तैयारी
