जगदलपुर।
बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा बस्तर के विकास, अधिकारों और न्याय की मांग को लेकर एक बड़ा जनआंदोलन शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 16 जून 2025 को नगरनार स्थित एनएमडीसी परिसर के सामने महाधरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।
मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक श्री नवनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धरना एनएमडीसी भर्ती प्रक्रिया में बस्तर के युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि साक्षात्कार जैसे महत्वपूर्ण चरण को बस्तर से बाहर महंगे होटलों और रिसॉर्ट्स में आयोजित करना, क्षेत्र के युवाओं के साथ पक्षपातपूर्ण रवैये को दर्शाता है।
धरने का दूसरा बड़ा उद्देश्य बस्तर के ग्रामीण इलाकों में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की दयनीय स्थिति को लेकर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करना है।
श्री नवनीत ने बताया कि इस ऐतिहासिक धरने में बस्तर के कोने-कोने से हजारों की संख्या में ग्रामीण, आदिवासी समाज, मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। यह प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं गरिमा पूर्ण होगा।
उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे बस्तर हित में इस आंदोलन का हिस्सा बनें। उन्होंने कहा,
“हमारी लड़ाई श्रेष्ठ बस्तर के निर्माण की है — बस्तर को उसकी गरिमा और अधिकार दिलाने की है।”
यह धरना बस्तर में हो रहे शासनिक निर्णयों की विसंगतियों और जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध एक बुलंद आवाज बनकर उभरेगा।
रिपोर्ट: रविशंकर गुप्ता
संपादक, एन. भारत न्यूज
