N bharat,,,,रायपुर, 11 जून 2025/
शहरी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरगांव में श्रीमती साक्षी निषाद का मंगलवार को प्रसव पश्चात मृत्यु होने पर परिजनों द्वारा लापरवाही की गई शिकायत की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल ही आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं डॉ प्रियंका शुक्ला से बात की और जांच करने की बात कही। आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जाँच कमेटी गठित की गई है।

इस चार सदस्यीय जांच दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वोहरा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निर्मला यादव, एनेस्थिसिया विशेषज्ञ चंद्रा राव और नोडल अफसर मातृत्व शाखा डॉ प्रीति नारायण शामिल हैं। जांच दल को परिजनों की शिकायत के आधार पर 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सीएमएचओ को देने को कहा गया है।
*स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ चिकित्सकों का विशेष आवासीय प्रशिक्षण*
*छत्तीसगढ़ राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ कराने की दिशा में कार्यक्रम*
*चिकित्सकों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण पूरा, 3 जुलाई तक चलेगा प्रशिक्षण सह कार्यशाला*

रायपुर, 11 जून 2025/
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के विकसित छत्तीसगढ़ की नीति को ग्रामीण जनों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग नवाचार को बढ़ावा दे रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में चिकित्सकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। आज चिकित्सकों के दूसरे बैच का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। यह प्रशिक्षण सह कार्यशाला 3 जुलाई तक चलेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने हेतु विषयों का चयन किया गया है। इस कार्यशाला में राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर में नियमित चिकित्सा अधिकारियों का चयन किया गया है, अभी तक 80 चिकिसको का आवासीय प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री अमित कटारिया तथा आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं एवं मिशन संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला द्वारा चिकित्सको में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के लिए ये पहल की गई है। कार्यशाला में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य , राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, मलेरिया उन्मूलन विषयों के अलावा गर्भवती माताओं से शिशुओं में एचआईवी संक्रमण शून्य करने हेतु चयन किया है। वर्तमान में लाइफ़ स्टाइल से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम , गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप, डायबिटीज़ , कैंसर के दरों में नियंत्रण भी महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। चिकित्सकों को सक्षम बनाने एवं स्वास्थ्य अमलों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के साथ ही अस्पताल में गुणवत्ता पूर्ण जांच एवम उपचार की सुनिश्चित करने हेतु राष्ट्रीय मानकों के विषय पर भी सभी चिकित्सकों का क्षमता विकास किया जाना मुख्य उद्देश्य है ।
उपरोक्त कार्यशाला में संचालनालय स्वास्थ्य के वरिष्ठ अधिकारियों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
