रायपुर। राजधानी रायपुर के महादेव घाट इलाके में युवक-युवतियों के बीच हुई मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिन युवतियों ने आधी रात को युवकों के साथ झगड़ा किया था, उनके तार एक संगठित सेक्स रैकेट से जुड़े हो सकते हैं। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि ये युवतियाँ प्रदेश के भीतर देह व्यापार का एक नेटवर्क संचालित कर रही थीं।
फिलहाल रायपुर पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 युवतियों और 4 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक (SSP) आज इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम का विस्तृत खुलासा करेंगे।
वीडियो ने मचाया था बवाल
घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महादेव घाट इलाके की बताई जा रही है, जहाँ कुछ दिन पहले देर रात नशे की हालत में युवक और युवतियाँ आपस में भयंकर रूप से भिड़ गए थे। वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौच और हाथापाई हुई। मारपीट के दौरान कपड़े फटने और गंभीर चोटें लगने की भी जानकारी सामने आई थी।
देह व्यापार और नशे के मामलों में रायपुर पहले भी रहा है सुर्खियों में
रायपुर शहर में पहले भी देह व्यापार से जुड़े कई मामले उजागर हो चुके हैं, जिनमें होटल, स्पा सेंटर और निजी फ्लैटों का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसके साथ ही, शराब और अन्य नशे की हालत में सार्वजनिक स्थानों पर विवाद की घटनाएं भी चिंता का विषय बन चुकी हैं।
पुलिस का रवैया सख्त
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और यदि देह व्यापार सिंडिकेट से जुड़ी बात पुष्ट होती है तो संगठित अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
N. भारत न्यूज डेस्क
नोट: चूँकि मामले की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है, इसलिए “सेक्स रैकेट से जुड़े होने की आशंका” को सिर्फ पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा गया है। किसी निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले पुलिस की आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा करना उचित होगा।
