N, bharat,,रायपुर। सिख संगठन लेडीज़ विंग द्वारा श्यामनगर, रायपुर में सिखी स्वरूप एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सिख धर्म, परंपराओं और इतिहास से जोड़ना तथा उनमें अपनी संस्कृति के प्रति गर्व की भावना विकसित करना था।

लेडीज़ विंग की प्रदेश प्रधान अध्यक्ष श्वेता अरोरा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में 1 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के 200 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चे सिखी स्वरूप में सजे-धजे नजर आए और सिख इतिहास व संस्कृति पर आधारित प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से जज की भूमिका में ज्ञानी दया सिंह जी, ज्ञानी अमरीक सिंह जी, ज्ञानी अमर सिंह जी एवं ज्ञानी मलकीत सिंह जी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के ज्ञान, प्रस्तुति और सिखी से जुड़ाव को सराहा।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में बलदेव सिंग भाटिया, ग्रैण्ड न्यूज के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत सिंह चावला, गुरुप्रित सिंह बाबरा, रिकु होरा, परविंदर सिंह भाटिया, सुखबीर सिंघोत्रा तथा अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।
बलदेव सिंह भाटिया ने छ.ग. सिक्ख संगठन की महिला विंग की प्रशंसा करते हुये कहाँ कि ऐसा आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिये जिससे समाज के बच्चों को सिक्ख गुरुओं एवं उनके इतिहास की जानकारी प्राप्त हो सके तथा वे आगे चल कर समाज के लिये उत्तरदायी हो सके ।
आयोजन के दौरान पर मुख्य में श्वेता अरोरा के साथ लेडीज़ विंग की महासचिव रूमी सलूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष तरन अरोरा, कोषाध्यक्ष रुबी गांधी, संयोजिक गुरजीत छाबड़ा , सांस्कृतिक एवं कला अध्यक्ष गुरनीश कौर कौर, कार्यकारिणी अध्यक्ष गुरदीप कौर सहित संगठन के अन्य प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन एवं सिखी मूल्यों के प्रसार के साथ हुआ। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।
