सिमगा (29 मई 2025):
सिमगा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ महज घूमने के लिए कार नहीं देने की बात पर नाराज़ होकर चार युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति के घर से कार चुरा ली और उसे शिवनाथ नदी किनारे ले जाकर जला दिया। पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए एक अपचारी बालक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला:
ग्राम किरवई निवासी डोमार साहू ने 24 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23-24 मई की रात कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर में घुसकर गेट का ताला काटते हुए आर्टिगा कार क्रमांक CG04 QE 1897 को चोरी कर ले गया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, तभी सूचना मिली कि उक्त कार को ग्राम बेमता के शिवनाथ नदी किनारे जला दिया गया है।
पुरानी रंजिश बनी वजह:
जांच में सामने आया कि आरोपियों में से एक युवक पहले डोमार साहू के घर काम कर चुका था। एक बार उसने साहू से कार मांगी थी, लेकिन इंकार किए जाने से वह नाराज़ था। इसी रंजिश के चलते उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर कार चोरी करने और उसे जलाने की साजिश रची।
अंदर की जानकारी का दुरुपयोग:
आरोपियों को घर के भीतर का पूरा पता था। उन्होंने आरी ब्लेड से दरवाजे का ताला काटा, चाबी निकाली और कार लेकर भाग निकले। बाद में सभी आरोपी कार को बेमता गांव ले गए और वहां शिवनाथ नदी किनारे जला दिया।
पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक समिति भावना गुप्ता के निर्देश पर सिमगा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गवाहों की मदद से आरोपियों तक पहुंच बनाई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक माचिस, एक एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल (CG04 KZ 3629) बरामद की गई है।
गिरफ्तार आरोपी:
- भूपेंद्र कुमार साहू (20 वर्ष), ग्राम सरोरा, थाना तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर
- अमित निषाद (20 वर्ष), ग्राम सरोरा, थाना तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर
- भोजराम निर्मलकर (19 वर्ष), ग्राम सरोरा, थाना तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर
- एक अपचारी बालक
न्यायिक प्रक्रिया जारी:
सभी आरोपियों को 29 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे छोटी-छोटी बातों में अपराध की मानसिकता पनप रही है।
