आशु वर्मा / ब्यूरो चीफ
तिल्दा-नेवरा, रायपुर।
जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर व्यापक जनजागरूकता अभियान के तहत तिल्दा-नेवरा के बी.एन.बी. स्कूल परिसर में सड़क सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य आम जनता और खासकर मालवाहक वाहनों के स्वामियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना रहा।
सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) की अध्यक्षता में मालवाहक वाहनों के मालिकों को सूचीबद्ध कर आमंत्रित किया गया। साथ ही, आसपास के ग्रामीण अंचलों से सैकड़ों नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में ‘गोल्डन ऑवर’ की अहमियत बताते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद घायल को एक घंटे के भीतर इलाज मिलना बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत दी कि मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग से बचें। नियमों के उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक ने वाहन संचालन से जुड़ी कानूनी प्रावधानों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा और थाना प्रभारी तिल्दा-नेवरा ने भी लोगों को संबोधित कर यातायात नियमों के पालन की अपील की।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला वर्मा ने सम्मेलन की सराहना करते हुए कहा कि इस जागरूकता को गांव-गांव तक फैलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग यातायात नियमों के प्रति सजग हों। अडानी पावर प्लांट रायखेडा के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर तिल्दा-नेवरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, वार्ड पार्षद, सरपंच, जनपद सदस्य, मीडिया प्रतिनिधि, वाहन चालक और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने यातायात नियमों के पालन का संकल्प लिया और रायपुर पुलिस की इस पहल की सराहना की।
