आशु वर्मा/संवाददाता
तिल्दा-नेवरा।
रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र में हत्या की नीयत से चाकू से हमला करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गैतरा निवासी बैजनाथ लेवर अपने साथी हामिद अली के साथ खरीदारी के लिए तिल्दा आया हुआ था। खरीदारी के बाद दोनों सिनोधा मार्ग स्थित शराब दुकान पहुंचे, जहां हामिद अली का तीन युवकों से विवाद हो गया।
विवाद के दौरान तीनों युवकों ने हामिद अली को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और फिर हत्या की नीयत से लोहे के धारदार चाकू से उसके पेट पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हामिद को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया और मामले की शिकायत तिल्दा-नेवरा थाना में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू और लोहे का कड़ा भी जब्त किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में बुधवारी बाजार, वार्ड क्रमांक 16, तिल्दा-नेवरा निवासी राज सेंदरे (23), विक्रांत लाहोरे (23), और समीर श्रवण उर्फ करिया (19) शामिल हैं। तीनों को अपराध क्रमांक 195/2025 के तहत धारा 296, 115(2), 351(2), 109, 3(5) बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
