दुर्ग, 04 मई:
नगर निगम दुर्ग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दूसरे दिन भी इंदिरा मार्केट और मोती कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सख्त अभियान जारी रहा। निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर चल रही इस मुहिम में बाजार अधिकारी शुभम गोईर और अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार के नेतृत्व में 11 घंटे तक कार्रवाई की गई।
पुराना सिटी कोतवाली की दीवार से लगे जूते-चप्पल, कपड़ा और मोबाइल की दुकानों सहित तहसील क्वार्टर के पास बनी अस्थायी दुकानों को हटाने की प्रक्रिया के दौरान मार्ग के दोनों ओर की सड़कें खाली करवा दी गईं। लगभग 65 दुकानों के कब्जाधारियों ने जेसीबी की कार्रवाई की आशंका से स्वयं ही अपना सामान समेट लिया और दुकानें हटाना शुरू कर दिया।
कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार चेतावनी दी जाती रही। दुकानदारों ने बिक्री का सामान घर भिजवाया, साथ ही बांस-बल्लियों, लोहे की रॉड, पान ठेला, चाय दुकान और टीन सेट से बनी गुमटियों को स्वयं हटाया।
इस दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, भवन अधिकारी गिरीश दीवान, बाजार विभाग से ईश्वर वर्मा और शशिकांत यादव सहित पूरी निगम टीम मौके पर मौजूद रही।
बाजार अधिकारी शुभम गोईर और अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार ने स्पष्ट किया कि जब दुकानदार स्वयं दुकानें हटा रहे हैं, तो निगम की मंशा उन्हें नुकसान पहुंचाने की नहीं है। सभी को पर्याप्त समय और अवसर दिया जा रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत इंदिरा मार्केट और मोती कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। नगर निगम, दुर्ग थाना पुलिस और अन्य अधिकारी पूरे अभियान पर नजर रखे हुए हैं।
यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, श्रीशिवम तथा ग्रीन चौक तक का क्षेत्र इसमें शामिल किया जाएगा। इससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी और शहर में अतिक्रमण पर रोक लगेगी।
