N Bharat News,,,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ में यंग इंडिया के बोल सीजन 5 का फाइनल दिनांक 12 मार्च को राजीव भवन रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।

जो युवा साथी किसी कारणवश पंजीकरण नहीं कर पाए, वे 10 मार्च को 11:00am बजे से राजीव भवन शंकर नगर रायपुर में आकर अपना पंजीकरण करवा कर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और फाइनल के लिए चयनित होकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी बन सकते हैं।

*भाषण एवं डिबेट के टॉपिक*
*•* नौकरी दो नशा नहीं
*•* बढ़ती हुई बेरोजगारी
*•* महिला सशक्तिकरण
*•* डेढ़ साल छत्तीसगढ़ बेहाल

🕦 -11:00 बजे से प्रारंभ
🗓️ – 10 मार्च, 2025
📍 – राजीव भवन शंकर नगर रायपुर
कार्यक्रम प्रभारी
जसमीत सोनू शर्मा
प्रदेश महासचिव छत्तीसगढ़ युवा कॉंग्रेस
विनोद कश्यप (भक्कू)
जिला अध्यक्ष – युवा कॉंग्रेस रायपुर (शहर) छत्तीसगढ़ !
