N Bharat News,,,,, दिल्ली में भारतीय तीरंदाजी संघ की AGM दिल्ली के hotel गोल्डन ट्यूलिप में बैठक आयोजित कैलाश मुरारका ने छत्तीसगढ़ के साल भर के कार्यक्रमों की जानकारी दी
इस बैठक में 48 प्रदेश के जनप्रतिनिधि, प्रदेश के अध्यक्ष, महामंत्री, भारतीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन मुंडा जी महामंत्री और दिल्ली प्रदेश केBJP अध्यक्ष जिसके नेतृत्व में दिल्ली की सरकार बनी ऐसे महामंत्री वीरेंद्र सचदेवा जी की उपस्थिति में *AGM* संपन्न हुई, सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने महामंत्री जो दिल्ली प्रदेश में जिनके नेतृत्व में सरकार आई उनका वंदन ,अभिनंदन, बुके से स्वागत कराया गया खासकर छत्तीसगढ़ से *कैलाश मुरारका* द्वारा बुके से स्वागत कराया गया, इस अवसर पर एनटीपीसी द्वारा भारतीय तीरंदाजी संघ को किए गए MOU और साल भर एनटीपीसी द्वारा किए गए कार्यक्रमों की भारतीय तिंदाजी संघ की जानकारी दी गई, और तो वर्तमान में एनटीपीसी द्वारा भारतीय तीरंदाजी संघ को दिए जा रहे CSR फंड से बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया गया इस बैठक में चार नेशनल टूर्नामेंट *का एलाटमेंट किया जिसमें जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी की प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में* करने की जवाबदारी दी गई, चार एनआईटी विभिन्न प्रदेशों को आयोजित की गई, कोच और जज सेमीनार्ट विभिन्न राज्यों को देने के साथ छत्तीसगढ़ को भी कोचसे सेमिनार करने की जवाबदारी दी गई,
मुरारका ने छत्तीसगढ़ के साल भर के कार्यक्रमों की जानकारी दी,छत्तीसगढ़ नेशनल गेम में नेशनल प्रतियोगिता में हमेशा मेडल आ रहे हैं ,उसकी जानकारी दी गई ,
माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव शायद द्वारा समय-समय पर तीरंदाजी को प्रोत्साहन देने के लिए किए गए उपायों की जानकारी दी गई और अंत में जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ को आवंटन किए जाने के लिए राष्ट्रीय पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया
