बिलासपुर क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों पर लगातार एवं गौ मांस एवं गौ हड्डी का बिक्री का खेल बहुत जोरों से चल रहा है। कल दिनांक गुरुवार रात्रि हरदी के पास में एक गाड़ी 407 में लगभग 70 गायों के अवशेष मिले जिस पर ताजा गौ मांस के पैर भी मिले। यह गाड़ी खामी लोरमी से बिलासपुर ग्राम हरदी सिरगिट्टी थाना के अंतर्गत रात्रि में लोड करने हेतु आई थी।
आरोपियों ने बताया कि यह सब फैक्ट्री मिराज फर्टिलाइजर में सप्लाई किया जाता है। मेरा प्रशासन से मांग है की हरदी पर हड्डी गोदाम बंद हो एवं गौ मांस का विक्रय का कार्य जिन-जिन होटलों पर हो रहा है। वह भी बंद हो एवं मस्तूरी तखतपुर लोरमी रतनपुर बिल्हा आदि क्षेत्रों पर प्रतिदिन बहुत तस्करी होती है। इस पर लगाम लगी हमारे छत्तीसगढ़ शासन पर कठोर एवं कड़े कानून होने के बावजूद भी कार्यवाही इन पर नहीं के बराबर होती है
ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो यह विषय आस्था का है। हमारी भावनाएं आहट लगातार हो रही है जिसके कारण सर्व हिंदू समाज रोष व्याप्त है।
