खरसिया पुलिस ने किया गुड सेमेरिटन और विशिष्ट जनों का सम्मान
- पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर 12 जनवरी 2025 को थाना खरसिया में कोटवारों की विशेष बैठक आयोजित की गई। इस कार्यक्रम कर नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव साहू ने किया। उन्होंने ग्राम कोटवारों को गांव की सुरक्षा में उनकी अहम भूमिका का महत्व समझाया और निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में आने-जाने वाले प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखें और समय पर सूचित करें। थाना प्रभारी ने कोटवारी को पंचायत चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया बैिठक में थाना प्रभारी ने कोटवारों को बिले में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की जानकारी दी। उन्होंने यातायात नियमों के महत्व पर जोर देते हुए कोटवारों को सड़क सुरक्षा केप्रति जागरूक किया।

इस बैठक में एसडीओपी प्रभात पटेल ने कोटवारों को उनके सहयोग और उनके कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जागरूक होना पड़ेगा, कभी भी किसी भी दुर्घटना या असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए पुलिस को इसकी सूचना देनी है ताकि दुर्घटना में यदि कोई घायल हो अभया विषम परिस्थिति में ही तो तत्काल उसकी मदद करे और थाने को भी इसकी सूचना दे और इस तरह के कार्य के लिए आमलोगों को भी प्रोत्साहित करें।
गुड सेमेरिटन और विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान
कोटयार बैठक के दौरान, के गुड सेमेरिटन, मेधावी छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों और शिक्षकों और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी तत्काल देकर सहयोग करने वालों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए।
कार्यक्रम
एसडीओपी प्रभात पटेल थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने समाज में इन व्यक्तियों को भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य न केवल समाज को प्रेरित करते हैं, बल्कि पुलिस और नागरिकों के बीच संबंधों को भी मजबूत करते हैं।
इन लोगो को किया गया सम्मानित-
1 डॉक्टर दिलेश्वर पटेल
2 कोटवार सौकी लाल ग्राम सोंडका
3 कोटवार नीनी बाई गिदा
4 शिक्षक प्रसन्न जीत प्रधान
5. शिक्षक सुजाता मिश्रा
6 विद्यार्थी परखा रायेल
7 विद्यार्थी रिक्ति कुमार राठौर
8 अस्पताल राखी लाल भारती
9 गुड सेमेटरियन पूजा जायसवाल खरसिया
10 गुड सेमेटरिवन दिनेश पटेल चपले
- बैठक एसडीओपी प्रभात पटेल, थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू चौकी प्रभारी संजय नाग, सब इंस्पेक्टर अमरनाथ शुक्ला सहित थाना स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने कोटवारों को पुलिस के साथ नियमित संपर्क बनाए रखने और गांव की हर गतिविधि पर नजर रखने का आह्वान किया। इस आयोजन ने कोटवारों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के प्रति न केवल सम्मान व्यक्त किया, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा और जागरुकता चढ़ाने के लिए पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर सहयोग का संदेश भी दिया।
