जनपद पंचायत खरसिया क्षेत्र क्रमांक 19 सोंडका से अपने क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के साथ शक्ति प्रदशन करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव चौहान समाज जिला रायगढ़ के सचिव शिवाधार चौहान ने पूर्व केबिनेट मंत्री एंव खरसिया विधायक
के समक्ष की अपनी दावेदारी की प्रस्तुत
जीसमे मुख्य रूप से उनके साथ रहे
सोंडका से लाल कुमार नागवंशी ,नहरु चौहान ,पिंटू खान,कृष्णा, बजरंग चौहान,फूलबंधिया से गंगाधर पटेल,तोरन लक्ष्मी,राजेन सिदार,राजू भारती,शंकर महंत,टायंग से ललित मांझी,सुरेश,जैमुरा से रामाधार बनजारे,रतन सिदार,पंडरीपानी से राजकुमार सारथी,संतलाल राठिया,हरिशंकर चौहान एंव अन्य लोग भी शामिल हुए। शिवाधार चौहान समाज के हित के लिए काफी समय से सक्रिय रहे है और समाज को निरन्तर अपना महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे है।
