N bharat,,,,बेमेतरा, (तारीख) – बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “जनादेश दिवस—सेवा, समर्पण और विश्वास: एक शाम कार्यकर्ताओं के नाम” भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, रजक समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रह्लाद रजक, पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, जनपद अध्यक्ष हेमा जय, जिला पंचायत सदस्य मधुराय, नरेंद्र वर्मा बलराम पटेल होरीलाल सिंह, ललित साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष, तथा अन्य भाजपा पदाधिकारीगण एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, बेमेतरा विधानसभा से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विजेताओं को विधायक दीपेश साहू द्वारा सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था।

प्रदेश में भाजपा सरकार के दो वर्ष — विकास की नई दिशा
3 दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत देकर प्रदेश में सुशासन और विकास को नई गति दी। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बीते दो वर्षों में प्रदेश में महिला, किसान, युवा और वरिष्ठजनों के लिए अनेक जनकल्याणकारी निर्णय लिए गए। महिला सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना, किसानों को 3100 रु. धान खरीदी, दो साल का बकाया बोनस की राशि,युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के अवसर, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में बड़े सुधारों ने छत्तीसगढ़ की प्रगति को नई दिशा दी है।
बेमेतरा में विधायक दीपेश साहू के दो वर्षों की कुछ उपलब्धियाँ
विधायक दीपेश साहू ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल में बेमेतरा को उन्नति की नई राह पर अग्रसर किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र सिटी स्कैन मशीन की स्थापना,6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता,शिक्षा एवं युवाओं के लिए कार्य,नि:शुल्क कोचिंग सेंटर—श्री राम एकेडमी की स्थापना,4 ऐतिहासिक विद्यालयों के नए भवन की स्वीकृती, महिला सशक्तिकरण के दिशा मे 6 महतारी सदनों का निर्माण, अधोसंरचना एवं ग्रामीण विकास,अब तक बेमेतरा विधानसभा में 400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति,गाँव-गाँव पक्की सड़कें
पुल-पुलिया निर्माण,बिजली, पानी एवं स्वच्छ पेयजल व्यवस्था,तालाब एवं चौक-चौराहों का उन्नयन,आदिवासी क्षेत्रों में सड़क, आवास, जल एवं बिजली,8 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम की सौगात, 5.52 करोड़ के लागत से पीएम ग्राम सड़क योजना, 10 नई सेवा सहकारी समितियों का गठन,52 लाख की लागत से गौरव गौरव पथ निर्माण,अमोरा बैराज की स्वीकृति,6 नई विद्युत सब स्टेशनों की स्वीकृति,नालंदा परिसर – 4.71 करोड़, ऑडिटोरियम निर्माण की स्वीकृति, तीन नगर पंचायत एवं एक नगर पालिका में अटल चौक का निर्माण, 15 करोड़ की लागत से पुलिया निर्माण की स्वीकृति जैसे विभिन्न विकास कार्य बेमेतरा विधानसभा को इन दो सालों में मिले l
मंत्री टंकराम वर्मा ने वंदे मातरम्, जय श्री राम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के जयघोष के साथ अपना उद्बोधन प्रारंभ किया।उन्होंने कहा—भारतीय जनता पार्टी फेसबुक या अखबारों से नहीं बनी है। यह पार्टी हमारे हजारों-लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बनी है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ईमानदारी, निष्ठा और सेवा भावना से कार्य करता है। न कभी झुकता है, न रुकता है, न थकता है—यही भाजपा की शक्ति है।”
मंत्री वर्मा ने बेमेतरा विधायक दीपेश साहू की प्रशंसा करते हुए कहा—दीपेश साहू बेमेतरा के विकास की बात को अत्यंत प्रामाणिकता, साहस और दृढ़ता से विधानसभा में रखते हैं। क्षेत्र की समस्याओं को सदैव प्राथमिकता देते हैं। कार्यकर्ताओं के प्रति उनका सम्मान, सरलता और संवेदनशीलता अनुकरणीय है। दो वर्ष पूरे होने पर ‘एक शाम कार्यकर्ताओं के नाम’ जैसा सार्थक आयोजन पूरे प्रदेश में अद्वितीय है।”
उन्होंने आगे कहा—आप सभी कार्यकर्ताओं के प्रयास से दो वर्ष पूर्व भ्रष्टाचार, अत्याचार और अराजकता की सरकार को हटाकर जनता ने मोदी जी की गारंटी पर विश्वास किया। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की सरकार छत्तीसगढ़ में अभूतपूर्व विकास कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 के लिए भारत को वैश्विक नेतृत्व वाली विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है—और इस संकल्प की पूर्ति में छत्तीसगढ़ भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”अपने भावपूर्ण संबोधन के अंत में मंत्री वर्मा ने कहा“मैं बेमेतरा की जनता और कार्यकर्ताओं को हृदय से बधाई देता हूँ। आपने योग्य प्रतिनिधि चुनकर क्षेत्र को विकास के रास्ते पर अग्रसर किया है। आइए, ‘सबका साथ–सबका विकास–सबका विश्वास–सबका प्रयास’ की भावना को आगे बढ़ाएँ। जय हिंद, जय भारत, जय श्री राम।”
इसके पश्चात मंत्री वर्मा द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत “मोर गवई गंगा हे…” पर उपस्थित जनसमूह और कार्यकर्ता उत्साह से झूम उठे, जिससे कार्यक्रम का माहौल उमंग और ऊर्जा से भर उठा।
विधायक दीपेश साहू ने अपने आत्मीय संबोधन में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का हृदय से स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा—आज का यह कार्यक्रम मेरे लिए एक आयोजन नहीं, बल्कि हमारे प्रत्येक कार्यकर्ता के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है। दो वर्ष पूर्व जब पार्टी ने मुझे प्रत्याशी घोषित किया, तब मेरे पास मात्र 12–13 दिन का समय था। लेकिन उस अवधि में भी कार्यकर्ताओं ने यह नहीं सोचा कि ‘दीपेश साहू चुनाव लड़ रहे हैं’, बल्कि हर कार्यकर्ता ने इसे अपना चुनाव समझकर जी-जान से मेहनत की। यही आपकी मेहनत और समर्पण था जिसने मुझे आज यह अवसर दिया कि मैं बेमेतरा की सेवा कर सकूँ।”
उन्होंने आगे कहा—भाजपा यदि चलती है, तो केवल और केवल कार्यकर्ताओं की शक्ति से चलती है। आज मैं विधायक हूँ, नेतृत्व स्थापित हुआ है—यह सब आपकी बदौलत है। इसलिए मैं हर कार्यकर्ता को सादर प्रणाम करता हूँ। बेमेतरा का विकास कार्यकर्ता और जनता के सहयोग से ही संभव हुआ है, आगे भी हम सब मिलकर इसे बेमेतरा मॉडल विधानसभा बनाएँगे।”
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बेमेतरा में और भी बड़े विकास कार्य होने वाले हैं, जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, अधोसंरचना तथा युवाओं के लिए नए अवसर शामिल हैं।
