N bharat,,,,बेमेतरा :- कृषि महाविद्यालय बेमेतरा में पश्चिम क्षेत्रीय अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ रेवेंद्र सिंह वर्मा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र ढोलिया बेमेतरा में आज चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 26 नवंबर 2025 से शुरू होकर दिनांक 29 नवंबर 2025 तक चलेगी जिसमें लगभग 8 महाविद्यालय के प्रतिभागी विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। बेमेतरा कृषि महाविद्यालय में पश्चिमी क्षेत्रीय कृषि महाविद्यालय प्रतियोगिता का यह प्रथम अवसर है जिसमें बेमेतरा महाविद्यालय मेजबानी कर रहा है इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू जी उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अवधेश सिंह चंदेल पूर्व विधायक एवं पूर्व सदस्य प्रबंधन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय शर्मा उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत में आठ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मंचासिन सदस्यों को सलामी दी एवं मशाल जलाकर मार्च पास्ट किया तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं पूजा अर्चना के साथ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ l खेल की शुरुवात 100 मीटर दौड़ के साथ शुरू हुआ जिसमे 100 मीटर बालक बालिका दौड़ हुआ l जिसके पश्चात् विजयी प्रतिभागियों कप भेटकर मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू सहित अतिथियों ने करते हुए को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनको उज्जवल भविष्य की कामना कीl
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी अधिष्ठाता डॉक्टर यू.के. ध्रुव ने सर्वप्रथम सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा की खेल सभी युवाओं को साथ में जोड़ने का एक महत्वपूर्ण अवसर है जिसमें लोग अपनी प्रतिभा को निखारते हैं इस अवसर पर उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को न्याय पूर्ण प्रस्तुत करने के लिए आवाहन किया l
तत्पश्चात आयोजन सचिव डॉ. असित कुमार ने महाविद्यालय में आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिताओं की रुपरेखा से सबको अवगत करवाया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे अधिष्ठाता छात्र कल्याण इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय डॉ. संजय शर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है यह आपके व्यवहार में परिलक्षित होती है इससे आप व्यवहार में एकता अनुशासन एवं आपसी तालमेल से जीवन जी सकते है ।
अवधेश सिंह चंदेल पूर्व विधायक एवं छात्र-छात्राओं को उद्बोधित करते हुए कहा कि अच्छा जीवन जीने के लिए एक उद्देश्य होना चाहिए और जितना जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी खेल कूद है । डॉ जितेंद्र सिंन्हा अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी मुंगेली से स्वयं के विद्यार्थी जीवन का अनुभव साझा करते हुए कहा की विपरीत परिस्थितियां ही इंसानों में श्रेष्ठता लाने में मददगार साबित होती है l
विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा जीवन में उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मकता का होना बहुत आवश्यक है। खेल मनुष्य को केवल मजबूत ही नहीं बनाते, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना भी विकसित करते हैं। आज इस भव्य खेल महोत्सव में प्रदेश के अनेक महाविद्यालयों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देखकर गर्व महसूस हो रहा है।”उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा—आप चाहे कृषि विज्ञान में आगे बढ़ें, वैज्ञानिक बनें, कृषि अधिकारी बनें, डॉक्टर बनें या किसी भी क्षेत्र में करियर बनाएं—एक खिलाड़ी का स्वास्थ्य, अनुशासन और मानसिक मजबूती जीवनभर काम आती है। दुनिया का सबसे बड़ा धन ‘अच्छा स्वास्थ्य’ है। और खेल हमें यही सबसे बड़ी पूंजी देते हैं।”नशा-मुक्त समाज पर जोर देते हुए कहा एक सच्चा खिलाड़ी कभी नशे के पास नहीं जाता। आज समाज को युवाओं की ऐसी ही जागरूकता और संयम की आवश्यकता है। आप सभी छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा बनें।”उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कृषि महाविद्यालय, बेमेतरा द्वारा किया गया यह उत्कृष्ट आयोजन लंबे समय बाद पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर लेकर आया है। बेहतर मैदान, पानी-बिजली की सुविधाएँ और प्रबंधन टीम की लगन देखकर हृदय खुशी से भर गया।”विधायक साहू ने अंत मे कहा की आप चाहे जीतें या हारें—लेकिन अपने क्षेत्र, अपने कॉलेज और अपने सपनों के सच्चे खिलाड़ी अवश्य बनें। माता सरस्वती की कृपा आप सभी पर बनी रहे और आप सब जीवन में ऊँचाइयाँ प्राप्त करें।”उन्होंने छात्र-छात्राओं को न्यायपूर्ण खेल में भाग लेने के लिए शपथ ग्रहण करवाया साथ ही 26 नवंबर देशभर में संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए सभी को शपथ ग्रहण करवाया।
अंत में कार्यक्रम के समापन पर आए हुए समस्त आगंतुको एवं छात्र-छात्राओं को डॉ राजेश्वरी कुर्रे द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया ।
