N bharat,,,रायपुर…… पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि पश्चिम विधानसभा अंतर्गत रामसागरपारा वार्ड के राम जी हलवाई गली में लगभग 80 लोगों का नाम 2003 की सूची से गायब है जबकि वहां के लोगों का कहना है कि उन्होंने 1998 में वोट किया है ।
उपाध्याय ने कहा कि SIR को लेकर चुनाव आयोग की पूर्ण रूप से तैयारी नहीं थी और आनन फानन इसे लागू किया गया जनता भटक रही है बीएलओ को कुछ पता नहीं है जनता आखिर जाए तो जाए कहा जिन लोगों का नाम 2003 सूची से गायब है उनको कहा जा रहा है कि आप फार्म ऐसे ही भर दीजिए बगैर 2003 के सूची की जानकारी दिए बगैर चुनाव आयोग और सरकार को SIR के लिए पहले सभी तैयारी करनी थी,BLO एवं सुपरवाइजर को प्रापर निपुण करना था उसके बाद SIR लागू करना था जिससे जनता कम से कम भटकते नहीं।
