N bharat,,,रायपुर….. विकास उपाध्याय ने बताया कि SIR फॉर्म भरने को लेकर आज अपने स्वयं के बूथ 248 के पोलिंग सेंटर में लोगो को फार्म भरने में किए सहायता। 
उपाध्याय ने कहा कि एक भी मतदाता सूची में जुड़ने से छूट न पाए इसके लिए पश्चिम विधानसभा के 283 BLA को लगातार निर्देश रहे है की BLO के साथ मिलकर लोगों का फार्म भरने में मदद करें और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर संपर्क कर उसका निवारण करें। पश्चिम विधानसभा के सभी वार्डों में बैठके संपन्न हो चुके हैं और BLA को निर्देशित किए गए हैं कि फार्म भरने के अंतिम दिन 4 दिसंबर तक लोगों को फार्म भरने में मदद करनी है और 100 प्रतिशत मतदाताओं के फार्म को भरना सुनिश्चित करना है ।
