भिलाई। Khandelwal Yuva Manch, Durg तथा Art of Living परिवार द्वारा युवाओं में एकता, सकारात्मकता और भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित “राम राग – भजन जेमिंग इवनिंग” का भव्य आयोजन 22 नवम्बर 2025 को राधे कृष्ण मंदिर, नेहरू नगर में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं, भक्तों और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और विशेष आकर्षण
इस भक्ति-सांस्कृतिक संध्या के विशेष आकर्षण रहे —
श्री रश्मिन फुलेकर, TEDx Speaker, FIDE Rated Chess Player एवं Art of Living के वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय शिक्षक।
अपने प्रेरक उद्बोधन में रश्मिन जी ने युवाओं को Life Management, Relationship Handling एवं सकारात्मक जीवन शैली पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने कहा कि—
“जीवन में साधना, सेवा और सत्संग — ये तीन स्तंभ जीवन को स्थिर, शक्तिशाली और आनंदपूर्ण बनाते हैं। यह देखकर प्रसन्नता है कि आज के युवा इस आध्यात्मिक और सकारात्मक वातावरण का हिस्सा बन रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं के Emotional Quotient (EQ) को सशक्त बनाते हैं और उन्हें अधिक जिम्मेदार, संवेदनशील और समाज-हितैषी बनाते हैं।
आयोजकों का उद्देश्य
Khandelwal Yuva Manch, Durg के अध्यक्ष विनय खंडेलवाल ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को संगीत, भक्ति और सकारात्मकता के माध्यम से एक मजबूत एवं स्वस्थ समुदाय से जोड़ना है।
उन्होंने यह भी बताया कि मंच आगे भी ऐसे कार्यक्रमों द्वारा युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक और सकारात्मक दिशा प्रदान करता रहेगा।
कार्यक्रम संचालन और सहयोग
कार्यक्रम के सफल संचालन में निम्न सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा:
शुभम, कोयल, यथार्थ, अपूर्व, अनुज, आभास, आदित्य, सारांश, रचित, स्तुति, शिवानी, तृषा, ईशान खंडेलवाल।
सांध्य काल में सामूहिक राम नाम संकीर्तन के साथ कार्यक्रम का आध्यात्मिक और मधुर समापन हुआ।
