N bharat,,,रायपुर….. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि राजेश मूणत की जिद के कारण आज दर्जनों परिवार हुए बेरोजगार सिर्फ और सिर्फ मूणत की जिद के वजह से यूथ हब में निर्माण हुए फूड कोड को उजाड़ा गया।
विकास ने कहा कि कल देर रात आनन फानन में दुकानदारों को मुजबानी आकर कहा गया कि अपना सामान समेट लो सुबह 6 बजे आपकी दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा ,बगैर किसी नोटिस के क्या ऐसी कार्यवाही कोई भी सरकार करती है पर क्या करे मूणत की जिद के कारण बीजेपी साय सरकार भी असहाय दिख रही है। मूणत के घमंड के चलते आज दर्जनों परिवार की जीविका के लाले पड़ने वाले हैं कुछ एक ने ब्याज में पैसा लेकर इसको चालू किया था किसी ने गिरवी रख व्यवसाय चालू किया लेकिन अब इसकी भरपाई ये लोग कैसे करेंगे यह सबसे बड़ा संकट है और कही ऐसी स्थिति में कोई अनहोनी इस परिवार के किसी सदस्य के साथ होती हैं तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी बीजेपी सरकार और राजेश मूणत की होगी।
राजेश मूणत ,ओ पी चौधरी ने मिलकर इससे पहले खालसा स्कूल के सामने की दुकानों को तोड़ कर दर्जनों परिवार को बेरोजगार किया था जिसमें से कुछ परिवार के सदस्य तो मुआवजा और व्यवस्थापन का इंतजार करते करते मर भी गए राजेश मूणत का तो राजधानी के लोगों के लिए यह पहला उदहारण नहीं है इससे पहले भी अपनी जिद पुरी करने के लिए आधी रात में डंगनिया में और सुबह 4 बजे पहाड़ी चौक में बुलडोजर चलाने का कार्य भी मूणत के कहने पर हो चुका है दरअसल बात यह है कि लोगों को बेघर करना और बेरोजगार करना मूणत की पहचान बन चुकी है।
उपाध्याय ने कहा कि जनता के टैक्स के पैसों का इतना दुरुपयोग किसी की सरकार में नहीं होता है bjp का जब जब शासन आया है तब तब मूणत के द्वारा यह किया जाता है ।
आज यूथ हब फूड कोड को बचाने के लिए विकास उपाध्याय अपने साथियों सहित रात से डटे रहे लेकिन पुलिस द्वारा पहले तो लाठियां भांजी गई जिसमें दर्जनों कांग्रेसी चोटिल हुए फिर सभी को सेंट्रल जेल भेजा गया तब इनकी उजाड़ने की मनसा सफल हो पाई l
उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब जब ऐसी दमन कारी नीति अपनाईगी तब तब कांग्रेस पार्टी को सामने पाएगी इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आगे भी लड़ाई जारी रखेगी।
