N bharat,,,रायपुर……. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ बीजेपी की सरकार ने आवारा कुत्तों की गिनती कर बताने के लिए गुरुजनों को काम सौंपा है उसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है और इस तुगलकी फरमान को वापस लेने की मांग करती है, कल इस आदेश के खिलाफ में nsui के साथियों के साथ डियो ऑफिस में प्रदर्शन किया जाएगा।
उपाध्याय ने कहा कि शिक्षकों का इस प्रकार अपमान कांग्रेस पार्टी नहीं सहन करने वाली इस कार्य के लिए सरकार के और भी बहुत सारे विभाग है उन विभागों से शासन यह कार्य करा सकती है लेकिन जानबूझकर शिक्षको को इस कार्य में लगाया जाना bjp सरकार की मानसिकता को दर्शाता है और सीधे सीधे कहा जाए तो यह सरकार अंधेर नगरी चौपट राजा का स्वरुप ले चुकी है। शिक्षक छात्रों के माध्यम से देश का भविष्य तय करता है और भविष्य के रचयिता पूजनीय लोगों से इस प्रकार का कार्य कराना समाज में एक गलत संदेश का जाना है।
