N bharat,,,रायपुर/ 15 नवंबर 2025। कांग्रेस के द्वारा एसआईआर को लेकर 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिये मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, एसआईआर कमेटी के सहसंयोजक धनेन्द्र साहू, रविन्द्र चौबे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं बीएलए और बूथ कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण देंगे। सभी से यह कहा गया कि किसी मतदाता के षडयंत्र पूर्वक नाम नहीं काटा जाये, इस पर विशेष निगरानी रखे तथा सभी का नाम जुड़े यह भी सुनिश्चित करने का काम कांग्रेसजन करें।

वरिष्ठ नेता विनोद वर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एसआईआर के काम के बारे में बिंदुवार प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सकलेन कामदार ने किया।
