N bharat,,,,रायपुर। बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज PG उमाठे शांति नगर स्कूल में आयोजित आनंद मेला एवं छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बच्चों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया और पूरे परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

श्री मिश्रा ने बच्चों द्वारा तैयार की गई प्रदर्शनी एवं विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। प्रत्येक स्टॉल में बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और मेहनत स्पष्ट झलक रही थी। बच्चों द्वारा बनाई गई चाय का स्वाद विधायक जी ने विशेष रूप से सराहा और कहा कि—
“बच्चों के हाथ की यह चाय सिर्फ स्वाद नहीं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और हुनर की खुशबू लिए हुए है।”
कार्यक्रम में श्री पुरंदर मिश्रा ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें स्वच्छता, अनुशासन और नियमित अध्ययन की शपथ दिलाई। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा—
“आप ही राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य हैं। आपके सपने ही देश की नई दिशा तय करेंगे।”

बच्चों द्वारा विधायक को तिलक लगाकर सम्मानित किया गया, जिसके प्रत्युत्तर में उन्होंने भी बच्चों को तिलक लगाकर आशीर्वाद एवं स्नेह प्रदान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ बिताया गया हर पल उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायी एवं यादगार है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य विद्या सक्सेना जी, शाला समिति के अध्यक्ष संजय चोपड़ा जी, पार्षद संजना हियाल, संतोष हियाल, शिक्षकगण एवं सैकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विधायक पुरंदर मिश्रा ने विद्यालय प्रबंधन को ऐसी प्रेरणादायी गतिविधियों के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वच्छता और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका निरंतर प्रयास जारी रहेगा।
