N bharat,,,बेमेतरा। ग्राम भंवरदा (अमलीडीह) में परंपरा, आस्था और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक भव्य मंडई उत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। यह आयोजन ग्राम की धार्मिक एकता और परंपरा का प्रतीक बन चुका है, जिसका यह 16वां वर्ष रहा।

उत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें सैकड़ों बालिकाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल गीतों के साथ शामिल हुईं। इस भव्य मंडई के अवसर पर दूर-दराज़ क्षेत्रों से यादव बंधु भी अपने गाजे-बाजे के साथ उत्सव में शामिल होकर श्रद्धा और उत्साह का वातावरण निर्मित किया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना धनतेरस के दिन की गई, जिसे 21 दिवसीय पूजा-अर्चना के साथ रखा जाता है। अष्टमी हवन पूजन के अवसर पर मंडई उत्सव का मुख्य आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर ग्राम में प्रति सोमवार हाट-बाज़ार का शुभारंभ भी किया गया, जिससे स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों को नई आर्थिक दिशा मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश दत्त दुबे जी, अंजली नंदराम गंधर्व (जिला पंचायत सदस्य), मालती जोहन साहू (जनपद सदस्य), डॉ. जितेंद्र साहू, मनोज कुमार निषाद (सरपंच), बसंत निषाद (उपसरपंच), ललिता राधेश्याम निषाद, सुधारन दास कौशल, विनोद साहू ( भाजपा) , लक्ष्मीनारायण यादव (भाजपा नेता), राकेश वर्मा, सियाराम निषाद, विष्णु साहू, सीमा यादव, कृष्णा यादव, गोफेलाल , छबीराम यादव, धनेश राम यादव, सुनील यादव, किशुन यादव, रामसुख निषाद, कृपाल, रूपेन्द्र, राधेश्याम निषाद, उत्तम साहू, सहित समस्त पंचगण एवं वरिष्ठ ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आयोजक मंडल एवं ग्रामवासियों ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी अतिथियों और उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
