दूसरा आरोपी रोहित अब भी फरार, पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है
रायपुर। राजधानी रायपुर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और सूदखोर तोमर बंधुओं पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुरानी बस्ती और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी तोमर को गिरफ्तार किया है। उसे सड़क मार्ग से रायपुर लाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी 2 जून से फरार थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों भाइयों ने कानूनी दांव-पेच आजमाए, लेकिन छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हाल ही में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, अदालत ने उनकी पत्नियों और भतीजे को अंतरिम राहत दी है।
बार-बार बदल रहे थे ठिकाना
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमाओं पर मूव कर रहे थे। आखिरकार टीम ने ग्वालियर में दबिश देकर वीरेंद्र को पकड़ लिया, जबकि रोहित तोमर की तलाश अब भी जारी है।
सूदखोरी और रंगदारी के कई केस दर्ज
रायपुर के तोमर बंधु लंबे समय से अवैध सूदखोरी, रंगदारी और धमकी जैसे मामलों में सक्रिय रहे हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इनके खिलाफ धोखाधड़ी, वसूली और अवैध लेनदेन से जुड़े कई केस दर्ज हैं। बीते महीनों में पुलिस ने इनके ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें ब्लैंक चेकबुक, नगद राशि, हथियार और कारतूस बरामद किए गए थे।
