गांजा तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता: आशु वर्मा / तिल्दा नेवरा
जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” के तहत तिल्दा नेवरा पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10.629 किलो गांजा, एक पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत लगभग 2.10 लाख रुपये आंकी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन युवक मोटरसाइकिल से गांजा लेकर तिल्दा नेवरा क्षेत्र की ओर आ रहे हैं। सूचना पर कोहका आईटीआई रोड स्थित धान फड़ के पास पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन को रोका। तलाशी के दौरान युवकों के बैग से गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —
- राजेश यादव (22 वर्ष)
- परमेश्वर सेन (34 वर्ष)
- हिरेन्द्र निषाद (41 वर्ष)
तीनों आरोपी तिल्दा नेवरा क्षेत्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 494/2025, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मुखबिरों की मदद से निगरानी बढ़ाई गई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक परेश पांडेय सहित पुलिस टीम के कई अधिकारी व जवान शामिल रहे।
