आईजी सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने किया उद्घाटन, पीड़ितों ने साझा किए अनुभव
सुरजपुर, छत्तीसगढ़।
10 अक्टूबर 2025 को आईजी सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा ने सूरजपुर में साइबर सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड के शिकार हुए पीड़ितों को अपना अनुभव साझा करने का मंच मिला, ताकि अन्य लोग इससे सीख लेकर सतर्क रहें।
कार्यक्रम में छात्रों और नागरिकों ने साइबर सुरक्षा संबंधी शॉट वीडियो और ज्ञानवर्धक कव्वालियों का आनंद लिया। चार छात्र और अन्य नागरिकों ने बताया कि धोखाधड़ी होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और पुलिस की मदद से अपनी रकम वापस हासिल की।

आईजी सरगुजा रेंज ने उपस्थित छात्रों और नागरिकों को साइबर सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई और अपील की कि साइबर फ्रॉड के पीड़ित सामने आएँ और दूसरों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में साइबर फ्रॉड बड़ी चिंता का विषय बनता जा रहा है।
“मोबाइल स्मार्ट है, लेकिन लोगों को भी स्मार्ट और सतर्क रहना होगा। संदिग्ध लिंक, एपीके फाइल या ओटीपी साझा न करें और विश्वसनीय ऐप व सॉफ़्टवेयर का ही उपयोग करें।”
कलेक्टर सूरजपुर श्री एस. जयवर्धन ने छात्रों को कहा कि साइबर ठगी से बचने के लिए मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें, पॉप-अप और धोखाधड़ी वाले ईमेल से सावधान रहें, और जानकारी साझा करने में सतर्क रहें।
डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि साइबर अपराधी कॉल, मैसेज और ऑनलाइन झांसे के माध्यम से लोगों को फंसाते हैं। जिले में पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निरंतर साइबर अपराध जागरूकता वीडियो साझा कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो ने भी साइबर सुरक्षा के नियमों को अपनाने और सतर्क रहने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक जावेद मियांदाद ने किया। इस अवसर पर सीएसपी एस.एस. पैंकरा, डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप, निरीक्षक अशोक गिरी, थाना प्रभारी विमलेश दुबे, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
सुरक्षित ऑनलाइन आदतें अपनाएं, सतर्क रहें और साइबर फ्रॉड से बचें।
संवाददाता: सौरभ साहू
📰 N. भारत न्यूज़
संपादक – रविशंकर गुप्ता
📞 खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 94252 57335
