भाजपा सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं, जनसंपर्क विभाग में बैठे अधिकारी लठैत की तरह काम कर रहे*
N bharat,,,,रायपुर/09 अक्टूबर 2025। जनसंपर्क विभाग में अधिकारी के द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट की घटना की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनसंपर्क विभाग के अधिकारी के द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट की घटना की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है एवं सरकार से जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कड़ी कार्यवाही एवं उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करती है। जनसंपर्क विभाग में आज हुई घटना अशोभनीय है। अधिकारी का व्यवहार लठैत की तरह है। मारपीट करके पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है। लोकतंत्र की चतुर्थ स्तंभ की आवाज को कुचलने की साजिश है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में पत्रकार कहीं भी सुरक्षित नहीं है। पत्रकारों की आवाज को दबाने के लिए पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं, पत्रकारों की हत्या तक हो गई है, लगातार पत्रकारों के ऊपर दमन की कार्यवाही की जा रही है, लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनसंपर्क विभाग का काम पत्रकारों की समस्याओं का निराकरण करना है ना कि पत्रकारों के साथ मारपीट करना जनसंपर्क में बैठे अधिकारी गुंडे पर उतारा है, लगातार यह शिकायत मिल रही है। पत्रकारों को सरकार की ओर से मिलने वाले विज्ञापन काटने की धमकी दी जाती है। उनके खबरों को दबाव पूरा करवाया जाता है। जनसंपर्क विभाग में अराजकता है।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनसंपर्क विभाग का मूल काम पत्रकार एवं मीडिया संस्थान के साथ सामंजस्य स्थापित करके कार्य करना है। पत्रकारों के मान सम्मान का ख्याल रखना है। पर भाजपा सरकार बनने के बाद जनसंपर्क विभाग में बैठे अधिकारी लठैत की तरह काम कर रहे हैं।
