संवाददाता – आशु वर्मा, ब्यूरो चीफ, तिल्दा-नेवरा (रायपुर)
तिल्दा-नेवरा। थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस ने ट्रैक्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जबकि उनका एक साथी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 30 हजार रुपए मूल्य के चोरी गए सामान को बरामद किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी ने बताया कि प्रार्थी राजकुमार साहू, निवासी भुरसुदा, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 4 अक्टूबर की शाम 6 बजे से 5 अक्टूबर की सुबह 7 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके ट्रैक्टर के दो नग केश बेल (कीमत लगभग ₹10,000) और ट्राली का पिछला पल्ला (कीमत ₹20,000) चोरी कर लिया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के गौरीशंकर उर्फ राजा बंजारे (19 वर्ष) और देवांशु बघेल (20 वर्ष) चोरी की रात घटना स्थल के आसपास घूमते देखे गए थे। संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहाँ उन्होंने अपने तीसरे साथी धिराजी रात्रे के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सामान बरामद कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल वर्मा, आरक्षक संदीप सिंह, दीपक सेन एवं किशोर शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
