N bharat,,,बेमेतरा, दिनांक 06 अक्टूबर 2025बेमेतरा :- ग्राम अछोली में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दशहरा उत्सव एवं रावण दहन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ किया गया। असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक इस पर्व में ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री दीपेश साहू जी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। विधायक श्री साहू जी ने मंच पर पहुंचकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी की पूजा-अर्चना की एवं रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री दीपेश साहू जी ने कहा दशहरा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमें सिखाता है कि जीवन में किसी भी परिस्थिति में असत्य, अन्याय और अहंकार की विजय नहीं हो सकती। हमें प्रभु श्रीराम के आदर्शों पर चलकर समाज में सत्य, धर्म और सद्भावना का संदेश फैलाना चाहिए।

विधायक दीपेश साहू ने सभी ग्रामवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब समाज में एकता और संस्कृति का संगम होता है, तब विकास और सद्भाव के द्वार खुलते हैं। अच्छोली जैसे ग्राम अपनी परंपराओं को जीवित रखकर पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का केंद्र बने हुए हैं।” आज ऐसे सांस्कृतिक आयोजन हमारी परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं और नई पीढ़ी को अपनी लोकसंस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं।” विजयादशमी के अवसर पर आयोजित रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग द्वारा प्रायोजित “लोक बयार” लोक कला मंच, मोर ध्वज नगरी आरंग की शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति, परंपरा और ग्राम्य जीवन की झलक प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में लोमेश कुमार सेन (जिला प्रभारी प्रचार प्रसार भाजयुमो बेमेतरा), खेलन साहू (क्षेत्रीय जनपद प्रतिनिधि), उदयराम साहू, दाउराम चौहान, शीतलेश तिवारी, रामायण साहू (मं.मं. युवा मोर्चा), रमेश साहू, सत्यनारायण साहू, दीनू निषाद, मोहन सिंह चौहान (तहसील अध्यक्ष कोटवार संघ), सोहनलाल साहू, हेमन्त सेन, लोकेश साहू, नारद निषाद (सरपंच जमघट), सूर्या यादव, अशोक कोशले, पुरुषोत्तम बांधे, श्रवण गेंढरे (सरपंच प्रतिनिधि) सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
