N bharat,,,,रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकी राम कंवर द्वारा लगातार कोरबा कलेक्टर को हटाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर रहे हैं। लेकिन इतने वरिष्ठ नेता की बातों को एवं जायज मांगों को वर्तमान सरकार द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे दुःखी होकर ननकीराम कंवर जी द्वारा 04 अक्टूबर 2025 को हड़ताल में बैठने की घोषणा की गई, जिसके कारण आज हड़ताल में बैठने से पूर्व ही सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल करते हुए सरकार के दबाव में पुलिस द्वारा इन्हें नजरबंद किया गया, जिसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।
उपाध्याय ने कहा कि दशहरा उत्सव कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह द्वारा सरकार में भी रावण कहना कहीं न कहीं सरकार की कार्यप्रणाली पर उंगली उठा रहा है और इससे साफ जाहिर हो रहा है कि वर्तमान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है और उनकी जायज मांगों की सुनवाई नहीं की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी में अंतरकलह अब सड़कों पर आ चुकी है क्योंकि निर्वाचित लोगों की भी सुनवाई नहीं हो रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार एवं भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है और चुनावी घोषणायें जूमला साबित हो रही है तथा मोदी द्वारा दी गई हर गारंटी छत्तीसगढ़ में फेल होती दिख रही है।
*
