N bharat,,,,बेमेतरा, 27 सितम्बर 2025। :- शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू सिद्धि माता मंदिर संडी पहुँचे। यहाँ उन्होंने विधि-विधान के साथ माँ सिद्धि माता की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की।

इस अवसर पर विधायक साहू ने क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए कहा –नवरात्रि शक्ति और साधना का पर्व है। माँ दुर्गा की उपासना से हमें जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मक सोच और सच्चाई पर चलने की प्रेरणा मिलती है। यह पर्व सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। आइए हम सब मिलकर माँ दुर्गा से यह प्रार्थना करें कि हमारे क्षेत्र और प्रदेश में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी भाईचारा बना रहे।” पूजा-अर्चना के इस अवसर पर पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष छोटू राम साहू, सरपंच सेवा राम साहू सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं मंदिर समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
