दीनदयाल जी राजनीति को राष्ट्रसेवा का लक्ष्य मानकर चलते थे-अनुज
N bharat,,,, रायपुर धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के पावन अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण एवं चौक के सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल व विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से संपन्न हुआ|

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दीनदयाल जी राजनीति को राष्ट्रसेवा का लक्ष्य मानकर चलते थे. उनका लक्ष्य मानव कल्याण से राष्ट्र कल्याण का था, जिसमें भेदभाव या ऊंच-नीच का कोई स्थान नहीं था. राजनीति में शुचिता और सिद्धांतों के प्रति उनकी निष्ठा अटल थी. वह भौतिक साधनों को मानव सुख का साधन मानते थे, साध्य नहीं. एकात्म मानववाद के दर्शन में वह शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा के समग्र विकास की बात करते थे, जो मानव को आत्मिक सुख प्रदान करता है| वही विधायक अनुज शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को नमन करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है और उनका मार्गदर्शन हमारे राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करता है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पंडित दीनदयाल जी के बताए हुए एकात्म मानववाद और अंत्योदय के पथ पर चलते हुए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए सतत कार्य कर रही है।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ‘‘लोकल से वोकल’’ का सपना देखना वास्तव में हमारे लिए खुशी की बात है। एकात्म मानववाद वह समग्र दर्शन है, जिसका व्यावहारिक लक्ष्य अंत्योदय है. वह मानते थे कि हमारी समस्त व्यवस्थाएं मानव-केंद्रित होनी चाहिए. उनका आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक दर्शन भारतीयता के मूल्यों से प्रेरित था. आत्मनिर्भरता पर बल देते हुए उन्होंने विदेशी सहायता पर निर्भरता को राष्ट्र के स्वाभिमान के लिए हानिकारक माना। दीनदयाल जी राजनीति को राष्ट्रसेवा का लक्ष्य मानकर चलते थे. उनका लक्ष्य मानव कल्याण से राष्ट्र कल्याण का था, जिसमें भेदभाव या ऊंच-नीच का कोई स्थान नहीं था. राजनीति में शुचिता और सिद्धांतों के प्रति उनकी निष्ठा अटल थी. वह भौतिक साधनों को मानव सुख का साधन मानते थे, साध्य नहीं. एकात्म मानववाद के दर्शन में वह शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा के समग्र विकास की बात करते थे, जो मानव को आत्मिक सुख प्रदान करता है|
इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, टिकेश्वर् मनहरे, सुनीता अनिल सोनी, सुमित सेन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
