N bharat,,, रायपुर में आज धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत विधायक अनुज शर्मा द्वारा अस्पताल के मरीजों को फल वितरण किया एवं स्वच्छता अभियान के तहत कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का झाड़ू लगा कर साफ सफाई किया व एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण भी किया गया| 
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि आज के हमारे इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य हैं हमारे देश और नगर को साफ बनाना है। लोगों में जागरूकता लाना कि, जैसे वे अपने घर को साफ रखते हैं ठीक उसी तरह देश व अपने नगर को भी साफ रखना चाहिये। क्योंकि हमारा देश ही हमारी पहचान है। चाहे हम अपने घर को कितना भी चमका लें जब तक देश व नगर नहीं चमकेगा हमारी पहचान वही रहेगी। इस लिये नगर को अपना घर समझें और उसकी सफाइ में सदैव अपना योगदान देते रहें और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए अपने नगर में अपने हर पर एक पेड़ माँ के नाम ज़रूर लगाए| “एक पेड़ माँ के नाम” एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।
माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।”एक पेड़ माँ के नाम” का हिस्सा बनें और अपनी माँ के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ लगाएँ।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, सुनीता अनिल सोनी,सुमित सेन, टिकेश्वर् मनहरे, सोना वर्मा सहित पार्षद व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|
