विधायक साहू 12 वीं की स्टेट स्टॉप वैशाली साहू को एक लैपटॉप देने की घोषणा
N bharat,,,,, बेमेतरा बेरला :- आज पीएम श्री स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, बेरला में Investiture Ceremony एवं साइकिल वितरण कार्यक्रम 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू सम्मिलित हुए।कार्यक्रम की अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश तिवारी ने किया l

इस अवसर पर मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत 23 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। साथ ही नवनियुक्त छात्र पदाधिकारियों को विधायक श्री साहू ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि—बेरला का यह विद्यालय आज शिक्षा की गुणवत्ता और गतिविधियों के स्तर पर एक नई पहचान बना रहा है। यहाँ के बच्चे न केवल पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि सांस्कृतिक, खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना से बालिकाएँ शिक्षा की मुख्यधारा से और मजबूती से जुड़ रही हैं। विधायक दीपेश साहू ने कहा की यह योजना बेटियों को स्कूल आने जाने मे सुविधा प्रदान कर उनकी शिक्षा को सुलभ बनाने और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देस्य से की गई l इस योजना की सराहना करते हुए विधायक साहू ने कहा की कहा कि यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। साइकिल वितरण से छात्राओं को स्कूल पहुंचने में होने वाली कठिनाइयों में कमी आएगी और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित होगी।कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों ने पूरे वातावरण को देशप्रेम और ऊर्जा से भर दिया। विधायक श्री साहू ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि—हमारे नौनिहालों की ऐसी सांस्कृतिक गतिविधियाँ उनकी छिपी प्रतिभा को निखारती हैं और एक उज्ज्वल एवं सशक्त भविष्य की दिशा में उन्हें आगे बढ़ाती हैं।”

इस दौरान विधायक साहू ने विद्यालय की प्राचार्य अर्चना साव की मांग पर स्कूल परिसर मे हाई मास्क लाइट, साईकील स्टैंड, सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वाले छात्राओं को 30 हजार रूपये की जनसम्पर्क की राशि एवं स्कूल की छात्रा वैशाली साहू जिन्होंने इसी वर्ष 12 वीं बोर्ड परीक्षा मे प्रदेश मे तृतीय स्थान्न हासिल कर जिले सहित पुरे प्रदेश का नाम रौशन किया था उनको एक लैपटॉप देने की घोषणा विधायक दीपेश साहू ने की है
कार्यक्रम मे श्री योगेश तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि , श्री विशाल देशलहरा नप अध्यक्ष, डोमेन्द्र राजपूत मण्डल अध्यक्ष, शिवझड़ी सिन्हा सभापति म.पं. बेरला यतीश द्विवेदी पार्षद प्रतिनिधि , उमा नेताम (पार्षद भुनेश्वरी टंडन, पार्षद मथुरा साहू पार्षद यशवंत साहू कन्हैया सेन किशुन साहू चितरेन साहू राजा यादव डामन साहू थलेन्द्र साहू प्राचार्य अर्चना साव विजेश अग्रवाल मनोज शर्मा यागवेंद्र डिक्सेना किरण साहू सहित समस्त जनप्रतिनिधिगण शिक्षक शिक्षिका छात्र छात्राएं पालकगण उपस्थित रहे l
