N bharat,,,रायपुर। प्रेस क्लब रायपुर में पत्रकार वार्ता कर राहुल तिवारी द्वारा लगाए गए आरोपों का समाजसेवी बसंत अग्रवाल ने कड़ा खंडन किया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें बदनाम करने और राजनीतिक लाभ लेने की नीयत से उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है।

बसंत अग्रवाल ने कहा कि अवैध प्लाटिंग करने का जो आरोप उन पर लगाया गया है, उससे उनका किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने मीडिया के साथियों से निवेदन किया कि किसी भी खबर को प्रकाशित करने से पहले तथ्यों की पूरी पुष्टि अवश्य करें।
उन्होंने आगे कहा कि प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित कर के कुछ फर्जी लोग धर्म को बदनाम करने और सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए पत्रकारों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे लोगों से पत्रकार बंधु प्रमाणिक दस्तावेज अवश्य मांगें और यदि उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है तथा केवल झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, तो उनके खिलाफ मानहानि की कार्यवाही की जाएगी।
बसंत अग्रवाल ने पत्रकारों से सविनय निवेदन किया कि ऐसे किसी भी कुंठित प्रयास को सफल न होने दें, क्योंकि इस प्रकार की हरकतें केवल सस्ती लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से की जा रही हैं।
