N bharat,,रायपुर जिला NSUI द्वारा मोटी रकम लेकर डिग्री दिलाने वाले गजानंद इंस्टीट्यूट में रायपुर जिला NSUI अध्यक्ष प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन एवं तालाबंदी किया गया छात्र से प्राप्त शिकायत के आधार पर गजानंद इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर जगदीश बांधव द्वारा एक लाख रुपए डेढ़ वर्ष पूर्व नगद लिया गया घटना की शिकायत मिलते छात्र नेताओं द्वारा रकम को 50-50 हजार के दो किस्तों में वापस करने कि बात डायरेक्टर को कही गई किन्तु डायरेक्टर द्वारा chatro को लगातार डारने का कार्य किया जा रहा था जिसके विरोध में रायपुर जिला NSUI द्वारा इंस्टीट्यूट में विरोध प्रदर्शन कर तालाबंदी किया गया ।
सुंदर नगर स्थित गजानंद इंस्टीट्यूट में प्रदेश व देश के अलग अलग विश्वविद्यालय से सामंजस्य बैठाकर इंस्टीट्यूट के मालिक जगदीश बांधव छात्रों से मोटी रकम लेकर डिग्री बेचने का बेचने का कार्य कर रही थी।
जिसके विरोध रायपुर जिला NSUI के जिला अध्यक्ष ने प्रशांत गोस्वामी ने कालिख पोता और इंस्टीट्यूट में तालाबंदी कि और पीड़ित छात्र के साथ जाकर डी डी नगर थाना जाकर शिकायत दर्ज कि और कहा कि रायपुर में जो जो फर्जी इंस्टीट्यूट संचालित हो रही है उनको बंद करने का काम रायपुर जिला NSUI करेगी।

*किसी भी ऐसी संस्था जो रायपुर में डिग्री बेचने व छात्रों को ठगने का काम करते है उन्हें एनएसयूआई कतई बर्दाश्त नहीं करेगी उन्हें बंद कराने के लिए एनएसयूआई को जो कड़ी कदम उठानी पड़े एनएसयूआई उठाएगी – प्रशांत गोस्वामी जिला अध्यक्ष रायपुर NSUI*
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव विशाल कुकरेजा, जिला उपाध्यक्ष वैभव मुजेवार, प्रशांत चंद्राकर, शिवांक सिंह, आलोक सिंह जिला महासचिव दिव्यांश श्रीवास्तव, आशीष तिवारी, जग्गा जांगड़े, सुहेल खान, भूपिंदर बुटर , रूपेंद्र, कृष लेमन , रिजवान खान,लक्की साहू, लिवो, खोमन, करण, जुबैर व अन्य NSUI के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
