छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग गरीब व मध्यम परिवारों के लिये सभी मुफ्त चिकित्सा समाप्त कर रही, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तत्काल इस्तीफा दें – विकास उपाध्याय*
N bharat,,,रायपुर (छत्तीसगढ़) पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़वासियों को सरकारी सुविधाओं के नाम पर सिर्फ ठगने और गुमराह करने का काम कर रही है। उपाध्याय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सरकार की नाकामियों का पूरा फायदा उठा रही है जिसके कारण छत्तीसगढ़ की राजधानी में संचालित प्रदेश का सर्ववृहद अस्पताल डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) अब अपनी महत्वपूर्ण सुविधायें बंद कर स्वास्थ्य विभाग का स्तंभ उखाड़ रही है। हार्ट सर्जरी जैसे गंभीर ईलाज को भी छत्तीसगढ़ सरकार ने मजाक में ले लिया है, उपाध्याय ने बताया कि मेकाहारा के अंतर्गत संचालित एसीआई (एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट) की सुविधायें जैसे बायपास व ओपन हार्ट सर्जरी लगभग 50 दिनों से बंद कर दी गई हैं, अब ऐसे में छत्तीसगढ़ में जो गरीब व मध्यम परिवार के जो नागरिक हैं उन्हें प्राईवेट अस्पतालों में मजबूरीवश इसी उपचार के लिए लाखों रूपये खर्च करने पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से बहुत से मरीज ईलाज का खर्च वहन न कर पाने में अपने प्राण भी त्याग दे रहे हैं। जिसके जिम्मेदार सरकार में स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी हैं।

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में मौसमी बीमारी के चलते जनता परेशान हो रही थी और सरकारी दवाखानो में दवाई उपलब्ध नहीं हो पा रहा था, सीजीएमएससी द्वारा किये जा रहे लापरवाही पर भी दृष्टिकोण डाला गया था कि कैसे गुणवत्ताहीन दवाई अस्पतालों में भेजी जा रही है। अभी बड़े पैमाने पर कैल्शियम की दवाओं का अस्पतालों में सप्लाई किया गया है जिसकी पैकिंग खुली हुई है नमी से दवाएं पावडर जैसी हो जा रही है। सरकार जहाँ एक ओर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क दवाई बेहतर उपचार की सुविधा के बड़े बड़े दावे कर रही है वहीं अधिकारी भ्रष्टाचार में इस कदर डूबे हैं कि जीवन रक्षक दवाओं को भी बिना जाँचे, खरीदी कर करोडों में हेरा-फेरी कर रही है। सीजीएमएससी द्वारा सप्लाई की गई कैल्शियम की 6500 से 7000 यूनिट दवाईयाँ खराब निकली हैं, इससे पूर्व भी मेडिकल किट जैसे दस्ताना, सिरिंज, सर्जिकल ब्लेड और अन्य कई सामग्री खराब स्थिति में अस्पतालों में सप्लाई हुये हैं, ऐसी स्थिति छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ है और इसके पीछे सत्ताधारी नेता पूर्ण रूप से संलिप्त हैं, जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता की कोई चिंता नहीं है सिर्फ अपनी खाना पूर्ति में लगे हुए हैं। उपाध्याय ने कहा कि आये दिन रिएजेट किट हो या जीवन रक्षक दवाएं हो सीजीएमएससी ने गुणवत्ता को ताक पर रखकर लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया है। इनके द्वारा सप्लाई की गई दवाई ज्यादातर महिलायें ही सेवन करती हैं जिसमें भी अधिकतर महिलायें गर्भवती और जननी ही होती हैं जो हड्डी मजबूत करने के लिए इनकी दवाई को विश्वास रखकर सेवन कर रही हैं, गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में हुआ है। साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही, ट्रिपल इंजन सरकार कमीशन की सरकार है जो प्रत्येक विभाग में कमीशन लेने एजेंट बिठाये हुए हैं। भाजपा की सरकार जीवन रक्षक दवाईयों का गलत व्यापार कर लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है, साय सरकार में पैसा ही सब कुछ है।
पूर्व विधायक उपाध्याय ने सरकार से सवाल किया कि 50 दिन से बायपास व ओपन हार्ट सर्जरी बंद क्यों है? क्या मेकाहारा में ओपन हार्ट सर्जरी बंद कर प्रायवेट अस्पतालों से आपकी मिलीभगत तो नहीं। छत्तीसगढ़ की जनता को कभी आयुष्मान के नाम पर तो कभी दवाईयों को लेकर तो कभी सर्जरी के नाम पर भटकाया जा रहा है। उपाध्याय ने कहा कि मोदी की हर गारंटी छत्तीसगढ़ में शून्य है। 3 साल से ऑपरेशन थियेटर अधूरा पड़ा है, 10 करोड़ का प्रावधान केवल कागजों में ही सीमट कर रह गया है जनता के ईलाज हेतु मिले फंड को छ.ग. की बीजेपी सरकार अपनी जेबों में भर रही है। अभी तक एसीआई में बच्चों की हार्ट सर्जरी और ट्रांसप्लांट शुरू नहीं हो पाई है। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की साय सरकार लगातार अपनी नाकामी प्रदर्शित कर रही है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता बखूबी देख-समझ रही है और कांग्रेस पार्टी जनता के हित में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़क पर लड़ाई लड़ने कमर कस ली है। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग गरीब व मध्यम परिवारों के लिये सभी मुफ्त चिकित्सा समाप्त कर रही है गरीब व मध्यम परिवारों की जान से खिलवाड़ कर रही है, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तत्काल इस्तीफा दें।
