Oplus_0
रायगढ़, 16 सितम्बर 2025
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) एवं एसीबी ने छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी ट्रैप कार्रवाई करते हुए एनटीपीसी तिलाईपाली कार्यालय रायकेरा के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को 4.50 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, ग्राम तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एनटीपीसी द्वारा जमीन अधिग्रहण और पुनर्वास मुआवजा भुगतान के लिए दुबे ने 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता पहले ही 50 हजार रुपये दे चुका था और शेष 4.50 लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज गोमती पेट्रोल पंप, घरघोड़ा में ट्रैप ऑपरेशन चलाया। यहां दुबे ने अपनी कार में शिकायतकर्ता से 4.50 लाख रुपये लिए, तभी एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। रकम मौके से बरामद की गई।
धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आरोपी की अन्य संपत्तियों की भी जांच की जाएगी।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद एसीबी द्वारा अब तक की सबसे बड़ी रिश्वत राशि की जब्ती मानी जा रही है। बीते एक साल में रायगढ़ जिले में यह 8वीं ट्रैप कार्रवाई है
