Oplus_131072
रायपुर। राजधानी रायपुर में प्रस्तावित डर्टी पार्टी का मामला तूल पकड़ गया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए घोस्टर (पोस्टर) और हाईपर क्लब के माध्यम से इस पार्टी का प्रचार किया जा रहा था। पुलिस ने फार्महाउस मालिक, आयोजकों और प्रमोटर्स समेत कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
हाईपर क्लब से हुआ प्रमोशन
जानकारी के मुताबिक, इस डर्टी पार्टी का प्रचार हाईपर क्लब के जरिए किया जा रहा था। यही क्लब कुछ समय पहले रक्षा बंधन के अवसर पर फ्री ड्रिंक ऑफर के कारण चर्चा में आया था, जिसे रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह की फटकार के बाद वापस लेना पड़ा था।
40 से ज्यादा लोग होने वाले थे शामिल
पुलिस ने आरोपियों से जब्त मोबाइल की जांच में पाया कि इस पार्टी में 40 से ज्यादा लोगों की एंट्री कन्फर्म हो चुकी थी। इनमें कई युवक-युवतियाँ दूसरे राज्यों से भी आने वाले थे। पुलिस उन लोगों की पहचान कर रही है और जिनके नंबर मिले हैं, उनके खिलाफ भी जांच की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले में ड्रग्स एंगल की भी पड़ताल कर रही है।
भाठागांव का फार्महाउस बना ठिकाना
डर्टी पार्टी का आयोजन भाठागांव स्थित एसएस फार्महाउस में किया जाना था। यह फार्महाउस छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से सेवानिवृत्त एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संतोष गुप्ता का है। बताया जा रहा है कि आयोजन को शहर और प्रशासन की नजरों से बचाने के लिए फार्महाउस चुना गया था।
महिला आयोग ने लिया संज्ञान
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस और साइबर सेल को दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि हर दिन की प्रगति रिपोर्ट आयोग को भेजी जाए और अंतिम आरोपी के पकड़े जाने तक कार्रवाई जारी रखी जाए।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने जिन 7 लोगों को पकड़ा है उनमें –
- संतोष गुप्ता (फार्महाउस मालिक, सेवानिवृत्त इंजीनियर)
- संतोष जेवानी
- अजय महापात्रा
- अवनीश गंगवानी
- जेम्स बेक
- दीपक सिंह
- देवेंद्र कुमार यादव
