लोकेशन : सूरजपुर
संवाददाता : सौरभ साहू
दिनांक : 13 सितम्बर 2025
सूरजपुर। मवेशी तस्करी के बड़े मामले में प्रतापपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने फरार चल रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पायलटिंग व निगरानी में प्रयुक्त 41 लाख रुपए की कीमत के 4 वाहन जप्त किए हैं। इससे पहले पुलिस ने 29 अगस्त को तीन आरोपियों को मवेशियों के साथ रंगेहाथ पकड़ा था।
मामला कैसे खुला?
29 अगस्त 2025 को थाना प्रतापपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 पिकअप में 10 मवेशी भरकर ले जा रहे तीन आरोपी –
- रामप्रसाद बरगाह
- देवराज (निवासी कांसदोहर, थाना राजपुर)
- इब्ने अली (निवासी अमनदोन, थाना प्रतापपुर)
को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 10 मवेशी और 2 पिकअप वाहन जब्त किए गए थे। इनके खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1) घ के तहत कार्रवाई की गई थी।
फरार आरोपियों की तलाश
घटना के बाद कई आरोपी फरार थे। इस पर डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी संतोष महतो और डीएसपी अनूप एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की।
पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने चौरा, विजयनगर और अन्य जगहों पर दबिश देकर फरार चार आरोपियों को पकड़ा –
- तेज राम सोनवानी (41 वर्ष, निवासी चौरा, थाना राजपुर)
- फिरोज अंसारी (35 वर्ष, निवासी विजयनगर)
- दीपक सोनवानी (30 वर्ष, निवासी महाबीरगंज)
- सुरेन्द्र रवि (25 वर्ष, निवासी ग्राम दुप्पी महुआपारा, थाना राजपुर)
जप्त वाहन
गिरफ्तार आरोपियों से मवेशी तस्करी में प्रयुक्त और अपराध से अर्जित संपत्ति के रूप में कुल 4 वाहन जप्त किए गए –
- बोलेरो कार
- हुंडई i-20 कार
- मारुति अर्टिगा कार
- ट्रैक्टर
इनकी अनुमानित कीमत करीब 41 लाख रुपए आंकी गई है।
टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक, एएसआई वीरेन्द्र यादव, हरिशंकर यादव, आरक्षक राजेश तिवारी, सत्य नारायण सिंह, नौशाद, प्रकाश साहू, भीमेश आर्मो और जयप्रकाश पन्ना की सक्रिय भूमिका रही।
