लोकेशन – पुलिस चौकी बसदेई, जिला सूरजपुर
संवाददाता – सौरभ साहू
दिनांक – 11/09/2025
सूरजपुर।
डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बसदेई चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे फाटक के पास दो व्यक्ति चोरी की मोटर साइकिल बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों – विकास देवांगन (22 वर्ष, ग्राम घुसा, थाना झिलमिली) और रितेश कुमार सारथी (22 वर्ष, निवासी भट्ठापारा, थाना सूरजपुर) – को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने –
- जयनगर थाना क्षेत्र से एक होंडा सीडी डिलक्स
- सूरजपुर साप्ताहिक बाजार से एक सुजुकी मोटर साइकिल
- चिरमिरी (जिला एमसीबी) के पानी टंकी के पास से एक बजाज सीटी 100
चोरी की है। आरोपियों की निशानदेही पर तीनों मोटर साइकिल जब्त कर ली गईं।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक देवदत्त दुबे, रामकुमार सिंह, दिलीप साहू, निलेश जायसवाल, राकेश सिंह, शिवराज सिंह और अशोक केवट की सक्रिय भूमिका रही।
