बिजली दफ्तर के मुख्य द्वार पर की ताला बंदी
बिजली बिल हाफ योजना को बंद कर बिजली चोरी सरकार द्वारा की गई इसलिए बिजली चोर गद्दी छोड़ का नारा दिया गया
महतारी वंदन योजना में दे रहे पैसे को वसूलने की पूरी तैयारी कर चुकी साय सरकार- विकास उपाध्याय*
N bharat,,,,रायपुर (छत्तीसगढ़)। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ के डांगनिया स्थित बिजली कार्यालय आम जन मानस के साथ विकास उपाध्याय, गिरीश दुबे ,आकाश शर्मा के साथ कांग्रेस के लोगों ने ताला बंदी की। उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित रायपुर की जनता महंगी बिजली दर, अघोषित बिजली कटौती ,लो वोल्टेज से परेशान होकर आज,,”बिजली चोर गद्दी छोड़” का नारा देते हुए डंगनिया स्थित बिजली कार्यालय के मुख्य द्वार की ताला बंदी की है। 
उपाध्याय ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा एक जनहित के लिए चलाए जा रहे बिजली बिल हाफ योजना को साय सरकार द्वारा जनता को चुनाव में झूठा आश्वासन देकर की योजना लागू रहेगी लेकिन 2 साल में ही बिजली चोरी सरकार द्वारा की गई और योजना को बंद कर दिया गया इसलिए बिजली चोर गाड़ी छोड़कर नारा हुआ बुलंद।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार लगातार जनता को धोखा दे रही है। उपाध्याय ने बताया कि छत्तीसगढ़ की बिजली दरों में फेर-बदल कर साय सरकार सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है ।

विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन सरकार ने जनता की भावनाओं से खेलना अभी तक नहीं छोड़ा है, यहाँ जनता दिनों दिन महंगाई की मार से ही परेशान है और उन्हें लूटने, उनकी जेबों पर डाका डालने के लिए साय सरकार एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ की जनता को अवगत् कराया है कि आज जो बीजेपी पार्टी की साय सरकार ने बिजली दरों में मन माने ढंग से बढ़ोत्तरी की है जिससे निम्न और मध्यम वर्ग के परिवार का महीने का बजट पूरी तरीके से ध्वस्त हो गया है पारिवारिक कलह का रूप ले लिया है।पूर्व की कांग्रेस सरकार की हॉफ बिजली दर के ठीक विपरीत है और सिर्फ दिखावे के लिए बिजली दर में फेर-बदल किया जा रहा है बोलकर जनता को ठगने का काम बीजेपी की साय सरकार कर रही है। उपाध्याय ने बताया कि लगातार राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में बिजली की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। उदाहरण के तौर पर वर्तमान में विद्युत ट्रांसफार्मरों की देखरेख में लापरवाही बरतना, लो वोल्टेज की समस्या, समय बेसमय आधे घंटे एक घंटे से लेकर 4 ,5 घंटे के लिए बिजली कटौती करना बगैर पूर्व सूचना के, साथ ही ट्रांसफार्मर में लोड प्रॉब्लम, बार-बार डीओ उड़ना एवं लो वोल्टेज की समस्या इतना ही नहीं जगह-जगह फिर विद्युत तार लटकती मिल रही है। उपाध्याय ने आगे कहा कि उपभोक्ताओं द्वारा सीएसईबी के अधिकारी कर्मचारी से संपर्क किया जाता है तो न ही कोई फोन उठाते हैं और समस्या संबंधित न ही कोई जवाबदारी लेने को तैयार रहते हैं। पूरे शहर में विद्युत तार जो वृक्ष के बढ़े हुए तनों से टकरा रहे हैं उसकी कटाई-छंटाई भी नहीं हो रही है। विद्युत विभाग के द्वारा जो उपकरण की खरीदी की जा रही है वह भी गुणवत्ताविहिन है। उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कुछ दिनों पूर्व रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कड़ी आँधी-तूफान के आने से विद्युत पोल, विद्युत तार एवं बड़े-बड़े वृक्ष गिरने से काफी क्षति हुई, लेकिन बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार का इस प्रकार की प्राकृतिक आपदा हेतु किसी प्रकार की व्यवस्था की कोई तैयारी नहीं। 48-48 घंटों से विद्युत पोल गिरी रही लेकिन उसे व्यवस्थित करने की कोई तैयारी नहीं थी।
विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ममहंगाई की मार झेल रही ऐसे में छत्तीसगढ़ वासियों को साय सरकार यदि चाहती तो वह पूर्व की कांग्रेस सरकार की तरह पूर्ण रूप से बिजली बिल हाफ दर लागू करती लेकिन इन्होंने तो जनता को गुमराह करने के लिए और उन्हें धोखे में रखने के लिए इस प्रकार की दर लाई है जिससे आम आदमी की जेब कट गई और भारतीय जनता पार्टी की सरकार की जेबें भर रही है। उपाध्याय ने कहा कि मोदी की ऐसी हर गारंटी को पूरा कर रही है साय सरकार और अच्छे दिन भी नजर आ रहे हैं कि कैसे महतारी वंदन की गारंटी को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है और महतारी वंदन योजना में दे रहे पैसे को वसूलने के लिए इस प्रकार जनता से बिजली बिल के माध्यम से उन्हें लूटने की पूरी तैयारी भारतीय जनता पार्टी की ट्रिपल इंजन सरकार बखूबी कर रही है। आज के प्रदर्शन में विकास उपाध्याय, गिरीश दुबे, आकाश शर्मा, प्रमोद चौबे, श्री कुमार मेनन, सुंदर जोगी, अन्नू साहू, सतनाम पनाग,गौरी शंकर दुबे, मुन्ना मिश्रा, प्रशांत ठेंगड़ी, शीनू, संदीप तिवारी, अजीज भिन्सारा, अशोक ठाकुर,अमित शर्मा लल्लू, लल्लू शुक्ला, हीरा यदु,बंशी कन्नौज, योगेश तिवारी, रवि राव, अखिलेश जोशी, बबलू दीप, नंदन झा,योगेश दीक्षित, राजू शर्मा, प्रशांत गोस्वामी, प्रीति सोनी, कशिश चंद्राकर, प्रवीण चंद्राकर, मनोज सोनकर, ब्रह्मा सोनकर, संजू नायडू, अशोक शिवहरे, चीकू तिवारी,विष्णु राजपूत, निखिल बंजारी,कृष सहारे, कुणाल दुबे , देवेंद्र पावर, शानू दीवान, हेमलाल नायक,
