N bharat,,, रायपुर छत्तीसगढ़ में ब्यूटी एंड वेलनेस एसोसिएशन पिछले 4 वर्षों से ज़रूरतमंद बालिकाओं और महिलाओं को निःशुल्क सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं मेहंदी आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का सुंदर प्रयास कर रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, इस वर्ष 100 बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर का कोर्स सिखाकर प्रशिक्षित किया गया। इस अवसर पर संस्था द्वारा “अस्तित्व – एक पहल महिला सशक्तिकरण की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं सभी को सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया गया।
कई बालिकाओं ने मंच पर अपना अनुभव साझा किया और बताया कि किस प्रकार उन्होंने स्वयं का ब्यूटी पार्लर शुरू किया और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग कर रही है। जिसमे कई बालिकाओं ने मंच से अपना अनुभव साझा किया और बताया कि प्रशिक्षण के बाद किस प्रकार उन्होंने अपना पार्लर शुरू किया और अब वे अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी निभा रही है। संस्था के प्रशिक्षित ट्रेनर भाग्यश्री, कंचन, नोमेश्वरी, मेघा, संजना, सुदीप्ता, लीला एवं मंगला विशेष रूप से सम्मानित किए गए जिन्होंने निस्वार्थ भाव से प्रशिक्षण देने में योगदान दिया एवं सहयोगी महिलाओं व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती वर्णिका शर्मा (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग) रही।
उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना की और बच्चियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि – आदर्णीय श्री लोकेश कावड़िया जी अध्यक्ष छ.ग. स्टेट निःशक्तजन एवं विकास निगम आयोग ने अपने प्रेरणादायी संबोधन से सभी का मनोबल बढ़ाया और नई ऊर्जा का संचार किया, डॉ. सपना कुकरेजा (अध्यक्ष, राष्ट्रीय सिंधी मंच), सुश्री शैल ठाकुर (जिला कार्यक्रम अधिकारी), उपस्थित रहे और बालिकाओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी जी, श्री रोहित अग्निहोत्री, श्री प्रेम प्रकाश साहू, श्री आलोक शर्मा, नौशाद अली, श्री परवेज़ खान, श्रीकान्त,श्री राजेश कुमार, श्री ललित छजेड़, श्री जे एस ठाकुर एवं रौनक किराया भंडार का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पूजा सोनी अध्यक्ष सदस्य ज्योति सोनी, पूनम उइके, श्रुति मिश्रा, सोनाली, निकिता, पूर्वी, निकिता, डिंपल, जान्हवी तथा मंच संचालन सुश्री फरज़ाना ख़ातून द्वारा किया गया।
